Get App

नतीजों से पहले PM मोदी ने मारी बाजी, 400 पार से पहले 206 का रिकॉर्ड

Lok Sabha Chunav 2024: ऐसे में एक सवाल ये उठता है कि कांग्रेस, जो सत्ता में लौटने की उम्मीद लगाए बैठी है, उसके शीर्ष नेता चुनावों में PM मोदी को चुनाव प्रचार करने में भी कोई खास टक्कर नहीं दे पा रहे हैं। हालांकि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस धुआंधार चुनाव प्रचार का जनता पर कितना असर रहा, इसका पता तो 4 जून को ही लगेगा जब चुनाव परिणाम घोषित होंगे

Shubham Sharmaअपडेटेड May 31, 2024 पर 3:39 PM
नतीजों से पहले PM मोदी ने मारी बाजी, 400 पार से पहले 206 का रिकॉर्ड
Lok Sabha Chunav 2024: PM मोदी ने मारी बाजी, 206 रैली और जनसभाओं का रिकॉर्ड, राहुल, प्रियंका आसपास भी नहीं

लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे, लेकिन प्रचार, रैली और जनसभाओं के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही झंडा गाढ़ चुके हैं। इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 206 जनसभाएं और रोड शो किए हैं। जबिक उनके सामने मैदान में खड़े कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने 100 से कुछ ज्यादा रैलियां और जनसभाएं की हैं। ऐसे में एक सवाल ये उठता है कि कांग्रेस, जो सत्ता में लौटने की उम्मीद लगाए बैठी है, उसके शीर्ष नेता चुनावों में PM मोदी को चुनाव प्रचार करने में भी कोई खास टक्कर नहीं दे पा रहे हैं।

नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बृहस्पतिवार को पंजाब के होशियारपुर में एक रैली के साथ अपने चुनावी अभियान का समापन किया। इसके साथ ही उन्होंने चुनाव आयोग की ओर से 16 मार्च को चुनाव कार्यक्रम की घोषणा किए जाने के बाद से कुल 206 जनसभाएं और रोड शो किए।

प्रधानमंत्री ने इससे पहले 2019 के चुनावों के दौरान लगभग 145 सार्वजनिक कार्यक्रमों में हिस्सा लिया था। इस बार उन्होंने इससे ज्यादा चुनाव प्रचार किया और जनसभाओं को संबोधित किया। इस बार चुनाव प्रचार का समय 76 दिनों का था, जबकि पांच साल पहले चुनाव में 68 दिन थे।

दक्षिण भारत से की चुनाव प्रचार की शुरुआत

सब समाचार

+ और भी पढ़ें