लोकसभा चुनाव के नतीजे 4 जून को आएंगे, लेकिन प्रचार, रैली और जनसभाओं के मामले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले ही झंडा गाढ़ चुके हैं। इस आम चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने करीब 206 जनसभाएं और रोड शो किए हैं। जबिक उनके सामने मैदान में खड़े कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनकी बहन प्रियंका गांधी ने 100 से कुछ ज्यादा रैलियां और जनसभाएं की हैं। ऐसे में एक सवाल ये उठता है कि कांग्रेस, जो सत्ता में लौटने की उम्मीद लगाए बैठी है, उसके शीर्ष नेता चुनावों में PM मोदी को चुनाव प्रचार करने में भी कोई खास टक्कर नहीं दे पा रहे हैं।