चेन्नई, बेंगलुरु, गाजियाबाद, मुंबई, अहमदाबाद, लखनऊ, कानपुर, आगरा और हैदराबाद ये भारत के वो बड़े शहर हैं, जहां लोकसभा चुनाव 2024 में कम वोटिंग हुई है। बड़ी बात ये है कि ये इलाके देश के अलग-अलग हिस्सों में स्थित हैं। इन सभी सीटों पर 60 प्रतिशत से कम मतदान हुआ है, कुछ सीटें तो 50 प्रतिशत से भी नीचे चली गईं। इन शहरों में वोटिंग के दौरान एक कॉमन फैक्टर ये था कि यहां मतदान वीकेंड में था, जिससे लोगों को वोटिंग वाले दिन की छुट्टी और वीकेंड की छुट्टियां एक मिल गईं।