Get App

Lok Sabha Chunav Result 2024: जयराम रमेश को चुनाव आयोग से झटका, अमित शाह मामले में आज शाम 7 बजे तक देने होंगे सबूत

Lok Sabha Chunav Result 2024: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद देश भर के 150 जिलाधिकारियों को फोन किया था। इसके बाद रमेश को भेजे गए पत्र में चुनाव आयोग ने कहा था कि वह अपने दावों का सबूत हमारे साथ शेयर करें

Edited By: Akhileshअपडेटेड Jun 03, 2024 पर 4:34 PM
Lok Sabha Chunav Result 2024: जयराम रमेश को चुनाव आयोग से झटका, अमित शाह मामले में आज शाम 7 बजे तक देने होंगे सबूत
Lok Sabha Election Results 2024: चुनाव आयोग ने जयराम रमेश से अपने दावों का डिटेल्स शेयर करने को कहा है

Lok Sabha Chunav Result 2024: चुनाव आयोग ने मतगणना से पहले 150 जिलाधिकारियों को प्रभावित करने का प्रयास किए जाने संबंधी दावे को साबित करने के लिए कांग्रेस के जयराम रमेश को एक सप्ताह का अतिरिक्त समय देने से इनकार कर दिया है। रमेश ने आरोप लगाया था कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए मतदान समाप्त होने के बाद देश भर के 150 जिलाधिकारियों को फोन किया था। इसके बाद रमेश को भेजे गए पत्र में चुनाव आयोग ने कहा था कि वह अपने दावों का सबूत हमारे साथ शेयर करें। चुनाव आयोग उन्हें आज यानी 3 जून की शाम 7 बजे तक जवाब देने को कहा है।

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, ECI ने जवाब देने के लिए एक सप्ताह का समय मांगने के कांग्रेस नेता जयराम रमेश के अनुरोध को खारिज कर दिया है। चुनाव आयोग ने उनसे आज (3 जून) शाम 7 बजे तक जवाब देने को कहा है।

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (CEC) राजीव कुमार ने सोमवार (3 जून) को विपक्ष को चुनौती दी कि वे उन आरोपों के साक्ष्य साझा करें जिनमें कहा गया है कि निर्वाचन अधिकारियों और जिलाधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया को दूषित करने के लिए प्रभावित किया गया था, ताकि आयोग उनके खिलाफ कार्रवाई कर सके।

कुमार ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि विपक्ष को मतगणना शुरू होने से पहले चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित करने की कोशिश करने वालों के बारे में भी आयोग को बताना चाहिए। कुमार ने कहा, "आप अफवाह फैलाकर सभी को संदेह के घेरे में नहीं ला सकते।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें