Lok Sabha Election 2024: झारखंड के दुमका में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार (28 मई) को कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) और कांग्रेस झारखंड को हर तरह से लूट रहे हैं। उन्होंने कहा कि यहां इतने खूबसूरत पहाड़ है, लेकिन झारखंड की चर्चा नोटों के पहाड़ के लिए हो रही है। इस दौरान प्रधानमंत्री ने विपक्ष को चेतावनी देते हुए कहा कि 4 जून के बाद भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई और तेज होगी, ये मोदी की गारंटी है।