Get App

Lok Sabha Election 2024: आर्टिकल 370 पर अमित शाह ने राहुल गांधी और महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना, कहा- 'किसी की हिम्मत नहीं...

Lok Sabha Election 2024: राजस्थान के उदयपुर में एक रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में आर्टिकल 370 हटाए हुए पांच साल हो गए हैं। पीएम मोदी की सरकार में किसी की हिम्मत नहीं है कि कश्मीर में कोई पत्थर फेंक सके। उन्होंने राहुल गांधी और महबूबा मुफ्ती पर जमकर निशाना साधा

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 20, 2024 पर 11:25 AM
Lok Sabha Election 2024: आर्टिकल 370 पर अमित शाह ने राहुल गांधी और महबूबा मुफ्ती पर साधा निशाना, कहा- 'किसी की हिम्मत नहीं...
Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने राजस्थान के उदयपुर में रोड शो किया।

Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 19 अप्रैल 2024 को राजस्थान के उदयपुर में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती और राहुल बाबा कहते थे कि आर्टिकल 370 हटाएंगे तो कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी। हमें 370 हटाए 5 साल हो गए हैं। वहां किसी में पत्थर फेंकने की भी हिम्मत नहीं है। शाह ने कहा कि यह पीएम मोदी की सरकार है।

लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद राजस्थान के उदयपुर में एक रोड शो आयोजित किया गया था। इस दौरान उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती और 'राहुल बाबा' हमेशा भविष्यवाणी करते हैं कि अगर जम्मू-कश्मीर से स्पेशल स्टेटस को हटाया जाता है तो यहां खून-खराबा देखने को मिल सकता है।

रोड शो में शाह के साथ सीएम भजनलाल शर्मा रहे मौजूद

बता दें कि बीजेपी ने उदयपुर से मुन्नालाल रावत को टिकट दिया है। उनके समर्थन में शाह ने रोड शो में हिस्सा लिया। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ राज्य के सीएम भजनलाल शर्मा भी मौजूद रहे। यह रोड शो एक खुले वाहन में निकाला गया था। दिल्ली गेट चौराहे से सूरजपोल चौराहे तक रोड शो निकाला गया। यह रो शो करीब एक किलोमीटर तक था। इस दौरान दोनों बीजेपी के नेता आम जनता का हाथ हिलाकर अभिवादन करते रहे। अमित शाह ने कहा कि पहले चरण में जो मतदान हुआ। इसमें सबसे पुरानी पार्टी का सफाया हो जाएगा। उन्होंने भरोसा जताया है कि बीजेपी राज्य की सभी सीटों पर जीत हासिल करेगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें