Lok Sabha Election 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने 19 अप्रैल 2024 को राजस्थान के उदयपुर में रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख महबूबा मुफ्ती पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि महबूबा मुफ्ती और राहुल बाबा कहते थे कि आर्टिकल 370 हटाएंगे तो कश्मीर में खून की नदियां बहेंगी। हमें 370 हटाए 5 साल हो गए हैं। वहां किसी में पत्थर फेंकने की भी हिम्मत नहीं है। शाह ने कहा कि यह पीएम मोदी की सरकार है।