Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के नंदुरबार में एक चुनावी जनसभा के दौरान कहा कि एक तरफ कांग्रेस है जो कहती है 'मोदी तेरी कब्र खुदेगी' और दूसरी तरफ ये नकली शिवसेना है जो मुझे जिंदा गाड़ने की बात करती है। पीएम ने कहा कि मुझे गाली देते हुए भी ये तुष्टीकरण का पूरा ध्यान रखते हैं... अब तो ये नकली शिवसेना वाले बम धमाके के दोषी को भी अपने साथ प्रचार में ले जा रहे हैं। बिहार में चारा चोरी में जेल की सजा काटने वाले व्यक्ति को कंधे पर बैठाकर घूम रहे हैं। जबकि महाराष्ट्र में बम धमाके के दोषी को कंधे पर बैठाकर घूम रहे हैं।