Get App

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी के साथ बहस को तैयार राहुल गांधी, BJP ने किया पलटवार

Poll Debate: राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें या पार्टी प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे को लोकसभा चुनाव पर सार्वजनिक बहस में हिस्सा लेने में खुशी होगी। उन्होंने उम्मीद जताई है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इस निमंत्रण को स्वीकार करेंगे। इस पर बीजेपी के नेताओं ने कांग्रेस पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 12, 2024 पर 9:58 AM
Lok Sabha Election 2024:  पीएम मोदी के साथ बहस को तैयार राहुल गांधी, BJP ने किया पलटवार
बीजेपी का कहना है कि राहुल गांधी इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरा नहीं है।

देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंकने में जुटे हुए हैं। इस दौरान एक दूसरे पर जमकर नेता बरस रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के राहुल गांधी ने दो पूर्व जजों की ओर से पेश चुनावी बहस के आमंत्रण को स्‍वीकार कर लिया है। गांधी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहस के लिए तैयार हैं। इसके तुरंत बाद बीजेपी के नेता तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने कहा कि राहुल गांधी कौन हैं, जिनसे प्रधानमंत्री को उनके साथ बहस करना चाहिए।

कांग्रेस के भीतर और इंडिया गठबंधन में गांधी परिवार की स्थिति पर सवाल उठाते हुए सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी को पीएम मोदी से बहस करने से पहले खुद को विपक्ष का प्रधानमंत्री का उम्मीदवार घोषित कराना चाहिए।

बीजेपी ने कांग्रेस पर किया पलटवार

इस मामले में केंद्रीय मंत्री और अमेठी से बीजेपी लोकसभा उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी में बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है। उन्हें शेखी बघारने से बचना चाहिए। वो एक मेरे जैसे बीजेपी के सामान्य कार्यकर्ताओं से दूर भागते हैं। मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या राहुल गांधी INDI गठबंधन के प्रधानमंत्री पद उम्मीदवार है? वहीं बीजेपी नेता तेजस्वी सूर्या ने कहा कि राहुल गांधी कौन हैं, जो पीएम मोदी उनसे बहस करें? राहुल गांधी कांग्रेस पार्टी के पीएम उम्मीदवार भी नहीं हैं। INDIA गठबंधन की तो बात ही छोड़ दें। पहले वो खुद को कांग्रेस का पीएम उम्मीदवार घोषित करवाएं, कहें कि वह अपनी पार्टी की हार की जिम्मेदारी लेंगे और फिर पीएम को बहस के लिए बुलाएं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें