देश में इन दिनों लोकसभा चुनाव का प्रचार जोर-शोर से चल रहा है। सभी राजनीतिक दल अपनी ताकत झोंकने में जुटे हुए हैं। इस दौरान एक दूसरे पर जमकर नेता बरस रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के राहुल गांधी ने दो पूर्व जजों की ओर से पेश चुनावी बहस के आमंत्रण को स्वीकार कर लिया है। गांधी ने कहा कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बहस के लिए तैयार हैं। इसके तुरंत बाद बीजेपी के नेता तेजस्वी सूर्या (Tejasvi Surya) ने कहा कि राहुल गांधी कौन हैं, जिनसे प्रधानमंत्री को उनके साथ बहस करना चाहिए।