भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार रायबरेल और कैसरगंज से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कैसरगंज से इस बार अपने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट कर उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारने का ऐलान किया है। इसके साथ ही रायबरेली से पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है। 2009 के बाद ये पहली बार है, जब बीजेपी ने अपने कद्दावर नेता और मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कैसरगंज सीट से उतार दिया और उनके बेटे को टिकट दे दिया।