Get App

Brij Bhushan Singh: कैसरगंज से बीजेपी ने काटा बृजभूषण सिंह का टिकट, छोटे बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा

UP Lok Sabha Election 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कैसरगंज सीट से निवर्तमान सांसद बृजभूषण सिंह की जगह उनके बेटे करण भूषण सिंह को उम्मीदवार बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने रायबरेली सीट से भी अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड May 02, 2024 पर 5:22 PM
Brij Bhushan Singh: कैसरगंज से बीजेपी ने काटा बृजभूषण सिंह का टिकट, छोटे बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा
Lok Sabha Election 2024: कैसरगंज से बीजेपी ने काटा बृजभूषण सिंह का टिकट, छोटे बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारा

भारतीय जनता पार्टी ने आखिरकार रायबरेल और कैसरगंज से अपने उम्मीदवार के नाम का ऐलान कर दिया है। लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने कैसरगंज से इस बार अपने मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का टिकट काट कर उनके छोटे बेटे करण भूषण सिंह को मैदान में उतारने का ऐलान किया है। इसके साथ ही रायबरेली से पार्टी ने दिनेश प्रताप सिंह को टिकट दिया है। 2009 के बाद ये पहली बार है, जब बीजेपी ने अपने कद्दावर नेता और मौजूदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह का कैसरगंज सीट से उतार दिया और उनके बेटे को टिकट दे दिया।

भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के पूर्व प्रमुख बृज भूषण सिंह (Brij Bhushan Singh) के खिलाफ कई महिला पहलवानों की तरफ से यौन उत्पीड़न के आरोपों के बीच बीजेपी ने कैसरगंज (Kaiserganj) से राजनीतिक रूप से चर्चित करण भूषण सिंह (Karan Bhushan Singh) को मैदान में उतारा है।

करण भूषण सिंह कैसरगंज सीट से लगातार तीन बार जीत हासिल करने वाले बृजभूषण सिंह के छोटे बेटे हैं। 2019 के लोकसभा चुनाव में बृजभूषण कैसरगंज से दो लाख वोटों से चुनाव जीते थे।

कौन हैं करण भूषण सिंह?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें