Karnataka Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (29 अप्रैल) को कर्नाटक के बागलकोट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में सरकार नहीं, 'वसूली गैंग' चला रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे दिन दूर नहीं, जब कर्नाटक सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 60 साल तक सत्ता में रहने के बाद कहते हैं कि वे एक ही बार में गरीबी से छुटकारा पा लेंगे।