Get App

"कर्नाटक में सरकार नहीं, वसूली गैंग चला रही है कांग्रेस", 'फर्जी वीडियो' को लेकर विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी

Karnataka Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग चुनाव हार गए, वे फर्जी वीडियो बनाने के लिए तकनीक का और गलत सूचना फैलाने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि ऐसे फर्जी वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी

Akhileshअपडेटेड Apr 29, 2024 पर 2:17 PM
"कर्नाटक में सरकार नहीं, वसूली गैंग चला रही है कांग्रेस", 'फर्जी वीडियो' को लेकर विपक्ष पर बरसे पीएम मोदी
Karnataka Lok Sabha Elections 2024: पीएम ने कहा कि वे दिन दूर नहीं, जब कर्नाटक सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ होगी

Karnataka Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (29 अप्रैल) को कर्नाटक के बागलकोट में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस कर्नाटक में सरकार नहीं, 'वसूली गैंग' चला रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि वे दिन दूर नहीं, जब कर्नाटक सरकार अपने कर्मचारियों को वेतन देने में असमर्थ होगी। प्रधानमंत्री मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वे 60 साल तक सत्ता में रहने के बाद कहते हैं कि वे एक ही बार में गरीबी से छुटकारा पा लेंगे।

चुनावी रैली के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस वोट हासिल करने के लिए आतंकवाद और कट्टरपंथी मानसिकता का बचाव कर रही है। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में धर्म के आधार पर आरक्षण का संकेत दिया है। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग चुनाव हार गए, वे फर्जी वीडियो बनाने के लिए तकनीक का और गलत सूचना फैलाने के लिए AI का इस्तेमाल कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि फर्जी वीडियो के बारे में पुलिस, हमारी पार्टी के लोगों को सूचित करें, ऐसे वीडियो बनाने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

पीएम मोदी के संबोधन की बड़ी बातें

पीएम मोदी कहा, "2024 का चुनाव भारत का भविष्य तय करेगा। ये चुनाव विकसित भारत के संकल्प का चुनाव है। ये चुनाव आत्मनिर्भर भारत की सिद्धी का चुनाव है। हमारा संकल्प है कि आने वाले कुछ सालों में भारत विश्व की टॉप 3 अर्थव्यवस्था बने....ये संकल्प छुट्टियां मनाने वाले पूरा नहीं कर सकते। मौज मस्ती करने वाले पूरा नहीं कर सकते। इसके लिए विजन चाहिए।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें