Get App

क्या बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का किया समर्थन? यहां जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Lok Sabha Elections 2024: आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने अपने 35 साल के कॅरियर में कभी किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सामने आया एक वीडियो फर्जी है। खान के प्रवक्ता के अनुसार इस संबंध में मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में FIR दर्ज करा दी गई है

Akhileshअपडेटेड Apr 18, 2024 पर 11:29 AM
क्या बॉलीवुड एक्टर आमिर खान ने लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का किया समर्थन? यहां जानें वायरल वीडियो की सच्चाई
Lok Sabha Elections 2024: वीडियो देखकर लगता है कि इसे AI का उपयोग करके एडिट किया गया है

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आमिर खान (Aamir Khan) सभी भारतीयों के बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये आने वाले पीएम मोदी के कथित बयान की आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो को कांग्रेस के कई नेताओं और समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है। हालांकि जब इसकी पड़ताल की गई तो ये वीडियो डीपफेक पाया गया।

आमिर खान के प्रवक्ता ने कहा है कि उन्होंने अपने 35 साल के कॅरियर में कभी किसी राजनीतिक दल का समर्थन नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इस संबंध में सामने आया एक वीडियो फर्जी है। खान के प्रवक्ता के अनुसार इस संबंध में मुंबई पुलिस के साइबर क्राइम सेल में FIR दर्ज करा दी गई है। यह वीडियो AI तकनीक का उपयोग करके बनाया गया लगता है। 27 सेकंड की क्लिप में आमिर खान को कुछ कहते सुना जा सकता है।

मुंबई पुलिस ने दर्ज की FIR

आमिर खान के एक डीपफेक वीडियो के संबंध में मुंबई पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ FIR दर्ज की है। इस वीडियो में उन्हें कांग्रेस पार्टी का प्रचार करते दिखाया गया था। खान के कार्यालय द्वारा दी गई शिकायत के आधार पर खार थाने में भारतीय दंड संहिता (IPC) और IT एक्ट की संबंधित धाराओं में FIR दर्ज की गई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें