Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर राजनीतिक पार्टियों के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोशल मीडिया पर इन दिनों बॉलीवुड एक्टर आमिर खान का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में आमिर खान (Aamir Khan) सभी भारतीयों के बैंक अकाउंट में 15 लाख रुपये आने वाले पीएम मोदी के कथित बयान की आलोचना कर रहे हैं। इस वीडियो को कांग्रेस के कई नेताओं और समर्थकों ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर भी किया है। हालांकि जब इसकी पड़ताल की गई तो ये वीडियो डीपफेक पाया गया।