Lok Sabha Elections 2024: तमिलनाडु में सत्ताधारी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) के मंत्री अनिता राधाकृष्णन (Anitha Radhakrishnan) पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने का आरोप लगाते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने रविवार (24 मार्च) को I.N.D.I.A. गठबंधन पर निशाना साधा। बीजेपी ने कहा कि विपक्षी गठबंधन की अंतरात्मा मर चुकी है। बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष के अन्नामलाई ने X पर पोस्ट किया कि DMK नेता राधाकृष्णन ने पीएम मोदी के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणियां कर निचले स्तर के व्यवहार का परिचय दिया है।
