केंद्रीय मंत्री और अमेठी लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने बुधवार को राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए उन्हें "अनुपस्थित सांसद" बताया। उन्होंने कहा कि अगर जनता को हल्के में लिया गया, तो लोग उन्हें अपने वोट से जवाब देंगे। स्मृति ने CNN-News18 को दिए एक इंटरव्यू में कहा, "अगर आप मतदाताओं को हल्के में लेते हैं, तो लोग जवाब देंगे। एक अनुपस्थित सांसद के कारण लोगों को 15 सालों तक परेशानी उठानी पड़ी। उन्हें अपने लिए कोई चाहिए था। मुझे खुशी है कि मैं उनके लिए वहां मौजूद रही।"