Lok Sabha Election 2024: इस बार लोकसभा चुनाव के लिए मतदान की प्रक्रिया 44 दिनों तक चलेगी। यह साल 1951-52 में हुए पहले लोकसभा के बाद मतदान की अबतक की दूसरी सबसे लंबी अवधि होगी। आजादी के बाद हुए पहले लोकसभा चुनाव में मतदान 4 महीने से अधिक समय तक चला था। देश में आम चुनाव की सबसे छोटी मतदान अवधि का रिकॉर्ड 1980 के लोकसभा चुनाव के नाम है, जब महज 4 दिनों में मतदान प्रक्रिया पूरी हो गई था। इस बार चुनाव आयोग के तारीखों के ऐलान से लेकर वोटिंग पूरी होने तक तक, कुल चुनाव प्रक्रिया में 82 दिन लगेगा।