Get App

कसाब के खिलाफ केस लड़ने से नेता बनने तक, कौन हैं BJP उम्मीदवार उज्ज्वल निकम? संजय दत्त को लगाई थी फटकार!

Maharashtra Lok Sabha Election 2024: बीजेपी ने आगामी लोकसभा चुनाव के लिए मुंबई उत्तर मध्य सीट से उज्ज्वल निकम को मैदान में उतारा है। निकम का विवादों से भी नाता रहा। जब 26/11 मुंबई हमले के आरोपियों के खिलाफ सुनवाई खत्म हुई, तो निकम ने कहा कि कसाब को जेल में बिरयानी खिलाई गई थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 28, 2024 पर 5:53 PM
कसाब के खिलाफ केस लड़ने से नेता बनने तक, कौन हैं BJP उम्मीदवार उज्ज्वल निकम? संजय दत्त को लगाई थी फटकार!
Maharashtra Loksabha Chunav 2024: कौन हैं BJP उम्मीदवार उज्जवल निकम? संजय दत्त को लगाई थी फटकार!

स्पेशल पब्लिक प्रोसिक्यूटर ने फिल्म अभिनेता संजय दत्त को चेतावनी दी, "संजू, मेरे जाने तक अदालत से बाहर मत आना।" इस पर संजय दत्त ने बड़े ही आज्ञाकारी तरीक से सिर हिलाया "हां, सर।" 1993 के मुंबई सीरियल ब्लास्ट मामले की सुनवाई अंतिम चरण में थी और स्पेशल टाडा अदालत रोजाना सुनवाई कर रही थी। दिन की कार्यवाही के बाद निकम कोर्ट रूम से बाहर आते थे और मीडिया को जानकारी देते थे। कोर्ट रूम आर्थर रोड जेल के अंदर था और ब्रीफिंग जेल के गेट के बाहर की जाती थी। जिस दिन संजय दत्त को अदालत में पेश होना पड़ता था, उस दिन मीडिया कर्मियों की भारी भीड़ होती थी। क्योंकि संजय टाडा आरोपी भी थे।

ऐसे ही एक दिन संजय दत्त सुनवाई खत्म होते ही कोर्ट से चले गए। मीडियाकर्मी उनके बाहर निकलने को अपने कैमरे में कैद करने के लिए दौड़ पड़े। भीड़ से निकलकर अपनी कार तक पहुंचने में उन्हें कुछ समय लगा। निकम, जो लगातार मीडिया को जानकारी देने के लिए बाहर आए, उन्होंने पाया कि वहां कोई मीडिया नहीं थी।

हर कोई संजय दत्त के पीछे था। नाराज उज्ज्वल निकम (Ujjwal Nikam) को मीडिया के लिए कुछ मिनट तक इंतजार करना पड़ा। इसी घटना के चलते निकम ने संजय दत्त को कोर्ट से बाहर निकलने के बाद ही बाहर कदम रखने की चेतावनी दी थी। दत्त को उनके "आदेश" का पालन करना पड़ा, क्योंकि उनकी किस्मत इस बात पर निर्भर थी कि निकम उनके खिलाफ कोर्ट में कैसे तर्क देते हैं।

सत्ता में बैठे राजनेताओं के चहेते रहे उज्ज्वल निकम

सब समाचार

+ और भी पढ़ें