Exit Poll When and where to Watch: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए मतदान आज 1 जून को शाम 6 बजे खत्म हो जाएगा। आखिरी चरण में बिहार, उत्तर प्रदेश, पंजाब, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम बंगाल, झारखंड के अलावा केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ में वोट डाले जा रहे हैं। इनमें से कई राज्यों में पहले ही 19 अप्रैल से 26 मई तक के शुरुआती छह चरणों में मतदान हो चुके हैं और आज आखिरी चरण में बाकी बची लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहे हैं। शाम 6 बजे मतदान खत्म होने के एग्जिट पोल के नतीजे आने शुरू हो जाएंगे। चुनाव आयोग के निर्देशों के मुताबित मतदान खत्म होने के आधा घंटा बाद यानी शाम 6.30 बजे से एग्जिट पोल के नतीजे दिखाए जा सकते हैं।