Get App

केंद्र में सरकार बनाने की ‘हैट्रिक’ लगाने जा रहे मोदी के नाम हैं कई बड़े सियासी-संसदीय कीर्तिमान!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार केंद्र में अपनी अगुआई में सरकार बनाने जा रहे हैं। एनडीए की बैठक में उन्हें आज सर्वसम्मति से नेता चुन लिया गया। 7 जून को संसदीय दल की बैठक होगी, जिसमें उन्हें संसदीय दल का नेता भी चुन लिया जाएगा। इसके बाद मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। ये अपने आप में एक रिकॉर्ड होगा, उस मोदी के नाम, जो पहले ही ढेर सारे सियासी-चुनावी रिकॉर्ड बना चुके हैं

Brajesh Kumar Singhअपडेटेड Jun 05, 2024 पर 9:55 PM
केंद्र में सरकार बनाने की ‘हैट्रिक’ लगाने जा रहे मोदी के नाम हैं कई बड़े सियासी-संसदीय कीर्तिमान!
NDA की बैठक में नरेंद्र मोदी को आज सर्वसम्मति से गठबंधन का नेता चुन लिया गया

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने की राह में रुकावट आने का जो ख्वाब विपक्षी ‘इंडी’ गठबंधन के नेता देख रहे थे, वो मंसूबे हवा में ही रह गये। खुद बिहार के मुख्यमंत्री और एनडीए के घटक दल, जेडीयू के नेता नीतीश कुमार ने मोदी से जल्दी सरकार बनाने की अपील कर दी। इसके साथ ही बीजेपी के सभी सहयोगी दलों के नेताओं ने मोदी को एनडीए का नेता चुने जाने के पत्र पर हस्ताक्षर करते हुए उनके तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का रास्ता औपचारिक तौर पऱ भी साफ कर दिया।

लगातार तीसरी बार पीएम बनने वाले पहले गैर कांग्रेसी नेता होंगे नरेंद्र मोदी

इसके साथ ही एक नया इतिहास बनने का रास्ता भी खुल गया। मोदी ऐसे पहले गैर-कांग्रेसी नेता होंगे, जो लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। वैसे भी स्वतंत्र भारत के संसदीय इतिहास में वो प्रथम प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरु के अलावा एक मात्र ऐसे व्यक्ति बन गये हैं, जिन्होंने लगातार तीन बार अपनी अगुआई में लोकसभा का चुनाव जीतते हुए सरकार बनाई है।

आजादी के बाद लगातार तीन बार प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ लेने वाले भी वो तीसरे ही व्यक्ति होंगे। इससे पहले ये रिकॉर्ड सिर्फ नेहरू और इंदिरा गांधी के खाते में रहा है। इंदिरा गांधी ने लालबहादुर शास्त्री के देहांत के बाद पहली बार 1966 में प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी, उसके बाद 1967 के लोकसभा चुनावों के बाद और फिर मार्च 1971 में हुए लोकसभा चुनावों के बाद।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें