Lok Sabha Election Phase 2: एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (ADR) की एक रिपोर्ट के अनुसार, 622 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति के साथ, कर्नाटक के मांड्या से कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार वेंकटरमणे गौड़ा लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव में सबसे अमीर उम्मीदवार हैं। गौड़ा के बाद बेंगलुरु ग्रामीण लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार डीके सुरेश हैं, जो कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार के भाई हैं, उन्होंने 593 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति घोषित की है। इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर उत्तर प्रदेश के मथुरा से BJP उम्मीदवार और अभिनेता हेमामालिनी हैं, उनके के पास 278 करोड़ रुपए से ज्यादा की संपत्ति है।
