Get App

'BJP को अकेले मिलेंगी 370 सीटें', लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की बड़ी भविष्यवाणी

Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के एक भाषण का हवाला देते हुए कहा कि वह मानते थे कि देश के लोग आलसी हैं और उनमें दूसरे देशों के नागरिकों के मुकाबले कम अक्ल है। इस दौरान उन्होंने पहले कार्यकाल में लागू स्वच्छ भारत, उज्ज्वला, आयुष्मान भारत, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ सुगम्य भारत, डिजिटल इंडिया जैसी अनेक योजनाएं भी गिनाईं

Akhileshअपडेटेड Feb 05, 2024 पर 8:58 PM
'BJP को अकेले मिलेंगी 370 सीटें', लोकसभा चुनाव से पहले पीएम मोदी की बड़ी भविष्यवाणी
Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि मैं देश को अगले हजार वर्ष तक समृद्धि के शीर्ष पर देखना चाहता हूं

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आगामी लोकसभा चुनाव के बाद तीसरी बार उनकी सरकार बनने का विश्वास जताते हुए सोमवार को कहा कि देश के मिजाज को देखकर लगता है कि आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को 370 सीटें और राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) को 400 से अधिक सीटें मिलेंगी। लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के जवाब में प्रधानमंत्री ने कांग्रेस को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कटाक्ष किया कि विपक्षी दल के सदस्यों के बयानों से उन्हें विश्वास हो गया है कि उसने अर्से तक विपक्ष में बैठने का संकल्प ले लिया है।

उन्होंने कहा, "हमारी सरकार का तीसरा कार्यकाल भी बहुत दूर नहीं है। ज्यादा से ज्यादा 100-सवा 100 दिन रह गए हैं। मैं आमतौर पर आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता। लेकिन मैं देश का मिजाज देख रहा हूं। वह NDA को 400 सीटें पार कराके रहेगा। देश BJP को 370 सीटें अवश्य देगा।" इस दौरान प्रधानमंत्री ने जब बोला 'अबकी बार' तो BJP के सदस्य '400 पार' का नारा लगाते हुए सुने गए।

पीएम मोदी ने अपने इस कथन को दोहराया कि "मैं देश को अगले हजार वर्ष तक समृद्धि और सिद्धि के शीर्ष पर देखना चाहता हूं। हमारा तीसरा कार्यकाल अगले एक हजार वर्षों के लिए मजबतू नींव रखने का काम करेगा। देश के 140 करोड़ देशवासियों के सामर्थ्य पर मुझे अपार भरोसा है।"

'विपक्ष दीर्घा में बैठने का संकल्प लिया'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें