Get App

Lok Sabha Elections 2024: एनडीए को मिलेंगी 2019 से ज्यादा सीटें, जानिए एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने रिपोर्ट में क्या कहा है

पिछले कुछ हफ्तों से स्टॉक मार्केट में काफी उतारचढ़ाव देखने को मिला है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि लोकसभा चुनावों के नतीजों तक बाजार में यह ट्रेंड जारी रहेगा। मार्केट के एक वर्ग का मानना है कि एनडीए को इंडिया ब्लॉक से तगड़ी टक्कर मिल रही है। ऐसे में चुनाव के नतीजों के बारे में कुछ नहीं कहा जा सकता

MoneyControl Newsअपडेटेड May 18, 2024 पर 10:48 PM
Lok Sabha Elections 2024: एनडीए को मिलेंगी 2019 से ज्यादा सीटें, जानिए एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग ने रिपोर्ट में क्या कहा है
एंटिक की रिपोर्ट में इस बार के चार चरणों के हुए मतदान में कम वोटिंग के चलते एनडीए को नुकसान की आशंका को खारिज किया गया है।

Lok Sabha Poll: अगर लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर आप उलझन में हैं तो एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग की रिपोर्ट आपका कनफ्यूजन दूर कर देगी। उसने अपनी रिपोर्ट में लोकसभा चुनावों में एनडीए की जीत का अनुमान जताया है। उसने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएंगे। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हो सकता है कि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की सीटें 370-410 से कम रह जाए। लेकिन, यह तय है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए को 2019 के मुकाबले ज्यादा सीटें मिलेंगी। 2019 के लोकसभा चुनावों में एनडीए को 353 सीटें मिली थी। इसी के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 400 पार का नारा दिाय है।

कम वोटिंग से एनडीए को लॉस नहीं

एंटिक की रिपोर्ट में इस बार के चार चरणों के हुए मतदान में कम वोटिंग के चलते एनडीए (NDA) को नुकसान की आशंका को खारिज किया गया है। चार चरणों की अब तक हुई वोटिंग में लोकसभा (Lok Sabha Elections 2024) की करीब 70 फीसदी सीटों के लिए लोग मतदान कर चुके हैं। अगर 2019 से तुलना की जाए तो इस बार मतदान का प्रतिशत थोड़ा कम रहा है। 2019 के 68.9 फीसदी वोटिंग के मुकाबले इस बार यह डेटा 66.5 फीसदी रहा है।

एनडीए को मिलेंगी 2019 से ज्यादा सीटें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें