Lok Sabha Poll: अगर लोकसभा चुनावों के नतीजों को लेकर आप उलझन में हैं तो एंटिक स्टॉक ब्रोकिंग की रिपोर्ट आपका कनफ्यूजन दूर कर देगी। उसने अपनी रिपोर्ट में लोकसभा चुनावों में एनडीए की जीत का अनुमान जताया है। उसने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएंगे। इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हो सकता है कि बीजेपी की अगुवाई वाले एनडीए की सीटें 370-410 से कम रह जाए। लेकिन, यह तय है कि 2024 के लोकसभा चुनावों में एनडीए को 2019 के मुकाबले ज्यादा सीटें मिलेंगी। 2019 के लोकसभा चुनावों में एनडीए को 353 सीटें मिली थी। इसी के आधार पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बार 400 पार का नारा दिाय है।