Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की पहली लिस्ट को अंतिम रूप देने के मकसद से विचार-विमर्श करने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) की केंद्रीय चुनाव समिति (CEC) की बैठक शुक्रवार (1 मार्च) तड़के समाप्त हुई जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए। यह बैठक बीजेपी मुख्यालय में गुरुवार रात करीब साढ़े 10 बजे शुरू हुई थी और यह मैराथन मीटिंग 4 घंटे से अधिक समय तक चली। पीएम मोदी के अलावा बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्रियों अमित शाह एवं राजनाथ सिंह समेत पार्टी के कई नेताओं ने बैठक में हिस्सा लिया।