Lok Sabha Elections 2024: "विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) में मतभेदों को दूर करने के लिए कांग्रेस (Congress) को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए और सीट बंटवारे में ‘बड़ा दिल’ दिखाना चाहिए, ताकि यह गठबंधन आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विकल्प के तौर पर उभरे।" विपक्षी गठबंधन में शामिल कई दलों के नेताओं का यही कहना है। उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष को इस चुनाव को ‘बहुत गंभीरता’ से लेना चाहिए और जल्द ही एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम लाकर जनता के सामने एकजुट छवि पेश करनी चाहिए।