Get App

Lok Sabha Elections 2024: ‘INDIA’ गठबंधन के मतभेद सुलझाने में कांग्रेस को दिखाना होगा बड़ा दिल, विपक्षी दलों के नेताओं की मांग

Lok Sabha Elections 2024: शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी इस बात से सहमत थीं कि सीट-बंटवारे की बातचीत में देरी हुई है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चीजें जल्द ही ठीक हो जाएंगी और ज्यादातर राज्यों के लिए सीट आवंटन की घोषणा की जाएगी। कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस (TMC) के नेताओं के बीच सार्वजनिक विवाद के बीच चतुर्वेदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में सीट बंटवारा नहीं हुआ है, लेकिन टीएमसी ‘I.N.D.I.A.’ का हिस्सा बनी हुई है और BJP को हराने के लिहाज से ममता बनर्जी सबसे ‘आश्वस्त स्थिति’ में हैं

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 04, 2024 पर 9:38 PM
Lok Sabha Elections 2024: ‘INDIA’ गठबंधन के मतभेद सुलझाने में कांग्रेस को दिखाना होगा बड़ा दिल, विपक्षी दलों के नेताओं की मांग
Lok Sabha Elections 2024: ‘INDIA’ गठबंधन के मतभेद सुलझाने में कांग्रेस को दिखाना होगा बड़ा दिल, विपक्षी दलों के नेताओं की मांग

Lok Sabha Elections 2024: "विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) में मतभेदों को दूर करने के लिए कांग्रेस (Congress) को अग्रणी भूमिका निभानी चाहिए और सीट बंटवारे में ‘बड़ा दिल’ दिखाना चाहिए, ताकि यह गठबंधन आगामी चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के एक विकल्प के तौर पर उभरे।" विपक्षी गठबंधन में शामिल कई दलों के नेताओं का यही कहना है। उन्होंने ये भी कहा कि विपक्ष को इस चुनाव को ‘बहुत गंभीरता’ से लेना चाहिए और जल्द ही एक न्यूनतम साझा कार्यक्रम लाकर जनता के सामने एकजुट छवि पेश करनी चाहिए।

शिवसेना (UBT) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी इस बात से सहमत थीं कि सीट-बंटवारे की बातचीत में देरी हुई है, लेकिन उन्हें उम्मीद है कि चीजें जल्द ही ठीक हो जाएंगी और ज्यादातर राज्यों के लिए सीट आवंटन की घोषणा की जाएगी।

चतुर्वेदी ने न्यूज एजेंसी PTI से कहा, "तृणमूल कांग्रेस की तरह मैं भी यही कहूंगी कि कांग्रेस को और ज्यादा ‘बड़ा दिल’ दिखाना होगा, यह देखते हुए कि हम अपने जीवन की लड़ाई नहीं लड़ रहे हैं, बल्कि उन लाखों और अरबों लोगों की जिंदगी की लड़ाई लड़ रहे हैं, जो इस देश में मायने रखते हैं।"

महाराष्ट्र में सीट बंटवारे पर उन्होंने कहा, "मुझे पूरा विश्वास है कि चीजें सुचारू रूप से आगे बढ़ेंगी।" उन्होंने कहा कि कुछ सीट को छोड़कर ज्यादातर सीट पर फैसला हो चुका है और सीट की लिस्ट ‘जल्द ही जारी’ की जाएगी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें