Get App

Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 26 अप्रैल को होंगे चुनाव

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है। दूसरे चरण की वोटिंग 26 अप्रैल को होगी। इस दिन 88 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। यह चरण सत्तापक्ष और विपक्ष के लिए काफी अहम माना जा रहा है। अधिसूचना जारी होने के बाद नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाती है

Jitendra Singhअपडेटेड Mar 28, 2024 पर 10:17 AM
Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू, 26 अप्रैल को होंगे चुनाव
Lok Sabha Elections 2024: दूसरे चरण में 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 सीटों पर चुनाव होंगे।

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा के दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। इस चरण में यूपी की आठ सीटें शामिल हैं। ये सभी सीटें पश्चिमी यूपी की हैं। दूसरे चरण में 12 राज्यों की 88 सीटों के लिए नामांकन दाखिल होंगे। चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति की ओर से 26 अप्रैल को होने वाले चुनाव के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। उत्तर प्रदेश में दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा में चुनाव होना है।

नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि 4 अप्रैल है। 30 और 31 मार्च को शनिवार और रविवार का सरकारी छुट्टी है। ऐसे में प्रत्याशियों को नामांकन के लिए 6 दिन मिलेंगे। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक रिटर्निंग ऑफिसर के कार्यालय में नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

दूसरे चरण का चुनाव कार्यक्रम 

28 मार्च से लेकर 4 अप्रैल तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे। 5 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। जबकि जम्मू-कश्मीर में 6 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 8 अप्रैल तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। इसके बाद 26 मार्च को दूसरे चरण का मतदान होगा। सभी राज्यों में चुनाव प्रक्रिया संपन्न होने के बाद मतगणना एक साथ 4 जून को होगी। राजस्थान की 13 लोकसभा सीटों पर दूसरे चरण में मतदान होना है। इनमें टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर-सिरोही, उदयपुर, बांसवाड़ा-डूंगरपुर, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां शामिल हैं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें