Get App

Lok Sabha Elections 2024: गुजरात में BJP ने 10 मौजूदा सांसदों के काटे टिकट, अब तक 22 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री का गृह राज्य होने के साथ-साथ गुजरात में कुल 26 लोकसभा सीटें भी हैं, जिससे राज्य में होने वाले मेगा चुनाव का महत्व और भी बढ़ जाता है। 2019 के लोकसभा चुनावों के दौरान, बीजेपी ने लगातार दूसरी बार राज्य की सभी 26 सीटों पर अकेले जीत हासिल करके कांग्रेस का सूपड़ा साफ कर दिया था

Shubham Sharmaअपडेटेड Mar 14, 2024 पर 12:56 PM
Lok Sabha Elections 2024: गुजरात में BJP ने 10 मौजूदा सांसदों के काटे टिकट, अब तक 22 उम्मीदवारों का ऐलान, देखें पूरी लिस्ट
Lok Sabha Elections 2024: BJP ने गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 15 के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए

Lok Sabha Elections 2024: गुजरात (Gujarat), प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का गृह राज्य है। ये दोनों नेता ही भाजपा की सत्तारूढ़ सरकार के दो सबसे बड़े स्तंभ हैं। BJP का गढ़ होने के नाते आगामी लोकसभा चुनाव में इस राज्य पर सबकी नजरें हैं। BJP ने राज्य में 2019 के चुनावों के दौरान सभी सीटों पर जीत हासिल की। ऐसे में दिग्गज नेताओं और पार्टी के लिए ये जरूर हो जाता है कि वो अपने इस गढ़ को बरकरार रखे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 22 के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए। BJP ने राज्य से पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और परषोत्तम रूपाला को टिकट दिया है।

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह गांधीनगर से चुनाव लड़ेंगे, यह सीट उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections) में भारी अंतर से जीती थी, जबकि गुजरात BJP प्रमुख सी आर पाटिल को नवसारी से बरकरार रखा गया है। जिन मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए हैं, उनमें राजकोट से पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री मोहन कुंडारिया, पोरबंदर से रमेश धादुक, अहमदाबाद पश्चिम से किरीट सोलंकी, बनासकांठा से परबत पटेल और पंचमहाल से रतनसिंह राठौड़ शामिल हैं।

राज्य के 15 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में दो महिलाएं शामिल हैं, जिनमें जामनगर की सांसद पूनम मदाम और रेखाबेन चौधरी शामिल हैं। चौधरी को परबत पटेल की जगह बनासकांठा से पहली बार टिकट दिया गया है। साल 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में BJP ने राज्य की सभी 26 सीटों पर जीत हासिल की थी।

BJP की दूसरी लिस्ट में पांच मौजूदा सांसदों के टिकट कटे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें