Lok Sabha Elections 2024: गुजरात (Gujarat), प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) का गृह राज्य है। ये दोनों नेता ही भाजपा की सत्तारूढ़ सरकार के दो सबसे बड़े स्तंभ हैं। BJP का गढ़ होने के नाते आगामी लोकसभा चुनाव में इस राज्य पर सबकी नजरें हैं। BJP ने राज्य में 2019 के चुनावों के दौरान सभी सीटों पर जीत हासिल की। ऐसे में दिग्गज नेताओं और पार्टी के लिए ये जरूर हो जाता है कि वो अपने इस गढ़ को बरकरार रखे। भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शनिवार को गुजरात की 26 लोकसभा सीट में से 22 के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए। BJP ने राज्य से पांच मौजूदा सांसदों के टिकट काट दिए हैं, जबकि केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया और परषोत्तम रूपाला को टिकट दिया है।