Get App

Lok sabha Elections 2024: अमित शाह ने गांधीनगर से नामांकन किया दाखिल, कहा- तीसरी बार नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम

Lok sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री और गांधीनगर लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार अमित शाह ने शुक्रवार को गांधीनगर में नामांकन पर्चा दाखिल किया। यहां 7 मई को वोटिंग होनी है। अमित शाह मौजूदा समय में इसी सीट से सांसद हैं। शाह ने कहा कि गांधीनगर की जनता ने हमेशा मुझे प्यार दिया है

MoneyControl Newsअपडेटेड Apr 19, 2024 पर 2:23 PM
Lok sabha Elections 2024: अमित शाह ने गांधीनगर से नामांकन किया दाखिल, कहा- तीसरी बार नरेंद्र मोदी बनेंगे पीएम
Lok sabha Elections 2024: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि गांधीनगर से लालकृष्ण आडवाणी और अटल बिहारी वाजपेयी प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

Lok sabha Elections 2024: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बीजेपी की पारंपरिक गांधीनगर लोकसभा सीट से अपना नामांकन कर दिया है। अपना नामांकन दाखिल करने के बाद अमित शाह ने कहा कि जिस सीट से लालकृष्ण आडवाणी, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने प्रतिनिधित्व किया। उस सीट का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने जनता के लिए ढेरों काम किए हैं। नरेंद्र मोदी तीसरे बार प्रधानमंत्री बनेंगे। शाह मौजूदा समय में गांधी नगर से सांसद हैं। वो दूसरी बार यहां से चुनाव लड़ रहे हैं।

शाह ने कहा कि नरेंद्र मोदी खुद इसी सीट के मतदाता हैं। मैं इस सीट से 30 साल तक विधायक, सांसद रहा हूं। इस क्षेत्र की जनता ने मुझे बहुत प्यार दिया है। उन्होंने कहा कि मैं बूथ कार्यकर्ता से संसद तक पहुंचा हूं।

गुजरात की 26 सीटों के लिए 7 मई को वोटिंग

दूसरी बार गांधीनगर से चुनाव लड़ रहे अमित शाह ने अपनी चुनावी राजनीतिक की शुरुआत गांधीनगर से की थी। उन्होंने 2019 में पहली बार गांधीनगर से चुनाव लड़ा था। अब दूसरी बार मैदान में हैं। इस बार बीजेपी ने उनके 10 लाख मतों से जीत सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा है। गुजरात की 26 सीटों के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे। इसके लिए नामांकन की अंतिम तारीख 19 अप्रैल है। कांग्रेस पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री के खिलाफ सोनल पटेल को उम्मीदवार बनाया है। नामांकन दाखिल करने से पहले, अमित शाह ने गुरुवार को तीन रोड शो किए। अहमदाबाद शहर में साबरमती, घाटलोदिया, नारणपुरा और वेजलपुर विधानसभा इसके अलावा साणंद और गांधीनगर जिले के कलोल में भी रोड शो किए। इस दौरान शाह ने कहा कि कलोल के गांव और गलियों से उनका पुराना नाता रहा है। 20 साल तक यहां की दीवारों पर नारे लिखे, पोस्टर बैनर लगाते हुए भाजपा में आगे बढ़े।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें