वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने 13 मई को कांग्रेस से पूछा था कि उसने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए हैं क्या उस पर आने वाले खर्च का कैलकुलेशन किया है? उन्होंने यह भी पूछा था कि क्या वह इसके लिए कर्ज लेगी या टैक्स से ज्यादा पैसे जुटाएगी? कांग्रेस का घोषणापत्र आम आदमी की दो बुनियादी जरूरतों को पूरा करता दिख रहा है- बेरोजगारी और कम कंजम्प्शन। कांग्रेस ने महिलाओं के लिए कैश ट्रांसफर स्कीम शुरू करने का ऐलान किया है। रोजगार बढ़ाने के लिए नई एप्रेंटिशशिप स्कीम का ऐलान किया है। सवाल यह है कि पार्टी ने जो वादे किए हैं उसके लिए पैसे कहां से आएंगे?