Get App

Lok Sabha Elections 2024: BJP ने राजस्थान में सात नए चेहरों पर लगाया दांव, पहली लिस्ट में 15 लोकसभा सीट पर उतारे उम्मीदवार

Lok Sabha Elections 2024: नए चेहरे उतारे जाने से बाकी मौजूदा सांसदों का भविष्य भी अधर में दिख रहा है। आगामी आम चुनाव में सभी 25 सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिहाज से हाईकमान के पास ‘चुनाव जीतने की क्षमता’ नाम का एक फैक्टर है, जो पार्टी के लिए सर्वोपरि है। पार्टी सूत्रों ने बताया कि बाकी सीट पर इस हफ्ते फैसला ले लिया जाएगा

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 03, 2024 पर 5:18 PM
Lok Sabha Elections 2024: BJP ने राजस्थान में सात नए चेहरों पर लगाया दांव, पहली लिस्ट में 15 लोकसभा सीट पर उतारे उम्मीदवार
Lok Sabha Elections 2024: BJP ने राजस्थान में सात नए चेहरों पर लगाया दांव

Lok Sabha Elections 2024: भारतीय जनता पार्टी (BJP) की पहली लिस्ट में राजस्थान (Rajasthan) की कुल 25 लोकसभा सीट में से 15 सीट के लिए उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया गया है, लेकिन इन 15 में से सात लोकसभा सीट पर नए चेहरे उतारे जाने से बाकी मौजूदा सांसदों का भविष्य भी अधर में दिख रहा है। आगामी लोकसभा चुनाव में सभी 25 सीट पर जीत सुनिश्चित करने के लिहाज से हाईकमान के पास ‘चुनाव जीतने की क्षमता’ नाम का एक फैक्टर है, जो पार्टी के लिए सर्वोपरि है।

BJP ने शनिवार को घोषित पहली लिस्ट में आठ मौजूदा सांसदों को बरकरार रखा है और सात सीट पर नए चेहरों को टिकट दिया है। दो सांसदों के साल 2023 का विधानसभा चुनाव जीतने के बाद सात में से दो सीट पहले से खाली थीं।

बीजेपी की पहली लिस्ट में बीकानेर, चूरू, सीकर, अलवर, भरतपुर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, कोटा और झालावाड़-बारां के उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, जबकि अजमेर, भीलवाड़ा, दौसा, गंगानगर, जयपुर, जयपुर ग्रामीण, झुंझुनू, करौली-धौलपुर, राजसमंद और टोंक-सवाई माधोपुर के लिए टिकटों की घोषणा का इंतजार है।

क्या रहा पिछले चुनाव का नतीजा?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें