Get App

Loksabha Election 2024: अरुण गोविल ने बताया, उन्हें क्यों मिला मेरठ से टिकट, 'बाहरी' उम्मीदवार कहने वालों को दिया ये जवाब

Loksabha Election 2024: BJP ने 24 मार्च को अपनी पांचवीं लिस्ट में अरुण गोविल की उम्मीदवारी की घोषणा की। उन्होंने मौजूदा सांसद राजेंद्र अग्रवाल की जगह ली है, जिन्होंने लगातार तीन बार सीट जीती थी। अभिनेता से नेता बने अरुण गोविल का कहना है कि BJP शहर से ताल्लुक रखने वाले किसी भी व्यक्ति को यह मौका दे सकती थी, लेकिन 'भगवान राम का किरदार' निभाने के कारण पार्टी ने मुझे चुना

MoneyControl Newsअपडेटेड Mar 31, 2024 पर 7:12 PM
Loksabha Election 2024: अरुण गोविल ने बताया, उन्हें क्यों मिला मेरठ से टिकट, 'बाहरी' उम्मीदवार कहने वालों को दिया ये जवाब
Loksabha Election 2024: अरुण गोविल ने बताया, उन्हें क्यों मिला मेरठ से टिकट

Loksabha Election 2024: लगभग चार दशक पहले जब रामानंद सागर का प्रतिष्ठित टीवी शो 'रामायण' शुरू हुआ था, तब से अरुण गोविल (Arun Govil) भगवान राम का चेहरा रहे हैं। लेकिन 2024 के लोकसभा चुनाव में, 66 साल के एक्टर से नेता बने अरुण अब, रील से रियल लाइफ में बदलाव कर रहे हैं। वह अब मेरठ (Meerut) से भारतीय जनता पार्टी (BJP) के लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) उम्मीदवार हैं।

Moneycontrol के साथ एक खास बातचीत में, गोविल को यह मानने में कोई हिचकिचाहट नहीं थी कि भगवान राम के उनके किरदानर ने उन्हें चुनाव टिकट पाने में मदद की।

'भगवान राम की मेरी छवि ने की मदद'

उन्होंने कहा, “हर किसी को देश की सेवा करने का मौका नहीं मिलता है। भगवान राम की मेरी छवि ने मुझे उम्मीदवारी पाने में मदद की है। भाजपा शहर से ताल्लुक रखने वाले किसी भी व्यक्ति को यह मौका दे सकती थी, लेकिन पार्टी ने रामायण में भगवान राम के मेरे किरदार के कारण मुझे चुना। भगवान राम में लोगों का विश्वास और सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद मुझे वोट पाने में मदद करेगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें