Loksabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 'इंडिया' गठबंधन पर मुस्लिम वोट बैंक के लिए "गुलाम बनाने" और "मुजरा" करने का आरोप लगाया। साथ ही उन्होंने विपक्ष पर अनुसूचित जाति (SC), अनुसूचित जनजाति (ST) और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए तय आरक्षण में मुस्लिम समुदाय की ओर मोड़ने की कोशिश करने का आरोप लगाया। मोदी ने शनिवार 25 मई को बिहार के काराकाट और पाटलिपुत्र लोकसभा सीटों पर लगातार 2 रैलियों को संबोधित किया।