Loksabha Election 2024: अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों को लेकर कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को अपने वरिष्ठ नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इससे पहले दिन में, सबसे पुरानी पार्टी ने निरुपम का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भी हटा दिया, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई में पार्टी की अभियान समिति की बैठक में भाग लेने के बाद ये जानकारी दी थी। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उसने सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के बीच पार्टी नेतृत्व पर की गई पूर्व सांसद संजय निरुपम की बयानबाजी के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, निरुपम ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को अपने फैसले की घोषणा करेंगे।