Get App

Loksabha Election 2024: संजय निरुपम का 6 साल के लिए कांग्रेस से कटा पत्ता, बगावती तेवर के चलते पार्टी ने किया बाहर

Loksabha Election 2024: कांग्रेस के फैसलों से नाराज संजय निरुपम ने कहा है कि पार्टी अपनी ऊर्जा और स्टेशनरी मुझ पर खर्च न करे। कल (गुरुवार) मैं बड़ा फैसला कर लूंगा। इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने बताया कि उनका नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट में शामिल था। हमने उसे हटा दिया है

Shubham Sharmaअपडेटेड Apr 04, 2024 पर 1:23 AM
Loksabha Election 2024: संजय निरुपम का 6 साल के लिए कांग्रेस से कटा पत्ता, बगावती तेवर के चलते पार्टी ने किया बाहर
Loksabha Election 2024: बागी संजय निरुपम को कांग्रेस ने 6 साल के लिए निकाला, पार्टी विरोधी गतिविधियों पर लिया एक्शन

Loksabha Election 2024: अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी बयानों को लेकर कांग्रेस (Congress) ने बुधवार को अपने वरिष्ठ नेता संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) को तत्काल प्रभाव से छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया। इससे पहले दिन में, सबसे पुरानी पार्टी ने निरुपम का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से भी हटा दिया, महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई में पार्टी की अभियान समिति की बैठक में भाग लेने के बाद ये जानकारी दी थी। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि उसने सहयोगी दल शिवसेना (यूबीटी) के साथ सीट बंटवारे पर बातचीत के बीच पार्टी नेतृत्व पर की गई पूर्व सांसद संजय निरुपम की बयानबाजी के लिए उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, निरुपम ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को अपने फैसले की घोषणा करेंगे।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने मुंबई में पार्टी की प्रचार समिति की बैठक में भाग लेने के बाद मीडिया से कहा कि कांग्रेस ने निरुपम का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से हटा दिया है।

मेरे ऊपर अपनी ऊर्जा न खर्च करे पार्टी- संजय निरुपम

जबकि कांग्रेस की मुंबई इकाई के पूर्व प्रमुख संजय निरुपम (Sanjay Nirupam) ने कहा कि वह बृहस्पतिवार को अपना रुख बताएंगे। कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वित्तीय संकट का सामना कर रही पार्टी को अपनी ऊर्जा खर्च नहीं करनी चाहिए।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें