कैसरगंज लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और समाजवादी पार्टी ने अपने पत्ते खोल दिए हैं। बीजेपी ने ब़ृजभूषण शरण सिंह का टिकट काटकर उनके बेटे करण भूषण सिंह को टिकट दिया है। वहीं समाजवादी पार्टी ने भगत राम मिश्रा को मैदान में उतारा है। भगत राम मिश्रा श्रीवास्ती के पूर्व बीजेपी सांसद दद्न मिश्रा के बड़े भाई है। भगत राम मिश्रा बहराइच के रहने वाले हैं। वहीं बसपा ने कैसरगंज सीट से नरेंद्र पाण्डेय को टिकट दिया है। ट्रांसपोर्ट व्यावसायी नरेंद्र पाण्डेय के मुताबिक वह 2004 से ही बसपा से जुड़े हुए हैं। नरेंद्र पाण्डेय बहराइच जिले के पयागपुर विधानसभा क्षेत्र के रामनगर खजुरी गांव के रहने वाले हैं।