MP Lok Sabha Elections Phase 3 Voting Live: मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण में 9 संसदीय सीटों पर मतदान समाप्त हो चुका है। शाम 5 बजे तक लगभग 62.28 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है। तीसरे चरण में 9 लोकसभा सीटों पर वोट डाले गए। इनमें मुरैना, भिंड (SC), ग्वालियर, गुना, सागर, विदिशा, भोपाल, राजगढ़ और बैतूल (ST) लोकसभा सीट शामिल हैं। इन सभी सीटों पर साल 2019 के चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने जीत दर्ज की थी। इस दौरान 1.77 करोड़ से अधिक मतदाता 9 सीटों के लिए मैदान में उतरे 127 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे।