Madhya Pradesh Election Results 2024: इंदौर लोकसभा सीट से आज जीतने वाले ने भी रिकॉर्ड बनाया और कोई भी कैंडिडेट न चुनने का विकल्प देने वाले नोटा (NOTA) ने भी। इस सीट से बीजेपी के उम्मीदवार शंकर लालवानी ने 11,75,092 मतों के भारी अंतर से जीत हासिल की। इस चुनाव में यह देश भर की 543 सीट पर रिकॉर्ड मतों के अंतर से जीत है। शंकर लालवानी ने न सिर्फ भारी अंतर से जीत हासिल कर रिकॉर्ड बनाया, बल्कि बीजेपी का इस सीट पर 35 साल से कब्जा भी कायम रखा। अपने उम्मीदवार के पर्चा वापस लेने के कारण कांग्रेस पहली बार इंदौर के चुनावी दौड़ से बाहर थी। शंकर लालवानी को 12,26,751 वोट हासिल किए। लालवानी के निकटतम प्रतिद्वंद्वी बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशी संजय सोलंकी को 51,659 मतों से संतोष करना पड़ा।