Modi 3.0 Swearing-in Ceremony: पीएम नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की 72 सदस्यीय मंत्रिपरिषद में कुल 7 महिलाओं को शामिल किया गया है, जिनमें दो कैबिनेट मंत्री बनाई गई हैं। यह निवर्तमान मंत्रिपरिषद से तीन कम है। 5 जून को भंग की जा चुकी पिछली मंत्रिपरिषद में कुल 10 महिला मंत्री थीं। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, राज्य मंत्री डॉ. भारती पवार, साध्वी निरंजन ज्योति, दर्शना जरदोश, मीनाक्षी लेखी और प्रतिमा भौमिक को 18वीं लोकसभा की मंत्रिपरिषद में जगह नहीं मिली।