नरेंद्र मोदी आज यानी 9 जून को दिल्ली में लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद (Modi Oath Taking Ceremony) की शपथ लेंगे। राष्ट्रपति भवन में शाम 7:15 बजे उनका शपथ ग्रहण कार्यक्रम होगा। इसके लिए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। जमीन से लेकर आसमान में हर जगह कड़ी निगरानी की जाएगी। शपथ समारोह को लेकर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी की है। जिसके तहत कई रास्तों को बंद और डायवर्ट किया गया है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया है कि शपथ ग्रहण समारोह के चलते 9 जून को दोपहर 2 बजे से रात 11 बजे तक राष्ट्रपति भवन के आसपास विशेष यातायात व्यवस्था लागू रहेगी।