ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि उनकी सेहत ठीक है और वो लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव के लिए गत एक महीने से प्रचार कर रहे हैं। पटनायक का ये बयान तब आया, जब दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री की गिरती सेहत की जांच कराने की बात कही। इस पर पटनायक ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेरी सेहत ठीक है और मैं राज्य में विगत एक महीने से चुनाव प्रचार कर रहा हूं।’’