Get App

'मेरी सेहत ठीक, कर रहा हूं चुनाव प्रचार' अपनी तबियत को लेकर नवीन पटनायक ने PM मोदी को दिया जवाब

Odisha Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक ओडिशा में आयोजित तीन चुनावी रैलियों में दावा किया था कि ओडिशा के मुख्यमंत्री की सेहत ठीक नहीं है और वह नियमित कर्तव्यों को भी पूरा करने की स्थिति में नहीं हैं। मोदी के बयान के कुछ घंटों के बाद ही पटनायक की यह प्रतिक्रिया आई है

Shubham Sharmaअपडेटेड May 29, 2024 पर 8:48 PM
'मेरी सेहत ठीक, कर रहा हूं चुनाव प्रचार' अपनी तबियत को लेकर नवीन पटनायक ने PM मोदी को दिया जवाब
Lok Sabha Chunav 2024: अपनी सेहत को लेकर नवीन पटनायक ने PM मोदी को दिया जवाब

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बुधवार को कहा कि उनकी सेहत ठीक है और वो लोकसभा और राज्य विधानसभा चुनाव के लिए गत एक महीने से प्रचार कर रहे हैं। पटनायक का ये बयान तब आया, जब दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य में एक चुनावी रैली में मुख्यमंत्री की गिरती सेहत की जांच कराने की बात कही। इस पर पटनायक ने कहा, "मैं प्रधानमंत्री को आश्वस्त करना चाहता हूं कि मेरी सेहत ठीक है और मैं राज्य में विगत एक महीने से चुनाव प्रचार कर रहा हूं।’’

मुख्यमंत्री ने कहा, "उन्होंने (प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी) पहले भी सार्वजनिक रूप से कहा कि मैं उनका अच्छा मित्र हूं। उन्हें केवल मुझे एक फोन करके मेरी सेहत की जानकारी ले लेनी चाहिए थी, लेकिन ओडिशा और दिल्ली में बीजेपी के कुछ लोग मेरी सेहत को लेकर अफवाह फैला रहे हैं।"

प्रधानमंत्री मोदी ने एक के बाद एक ओडिशा में आयोजित तीन चुनावी रैलियों में दावा किया था कि ओडिशा के मुख्यमंत्री की सेहत ठीक नहीं है और वह नियमित कर्तव्यों को भी पूरा करने की स्थिति में नहीं हैं। मोदी के बयान के कुछ घंटों के बाद ही पटनायक की यह प्रतिक्रिया आई है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें