Get App

Lok Sabha Election 2024: 'BJP एक राष्ट्र, एक चुनाव के लिए प्रतिबद्ध', PM मोदी की विपक्ष को दो टूक

Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कहा कि मैं जो कमिटमेंट करता हूं उसका ऑनरशिप भी लेता हूं और जब ऑनरशिप लेते हैं तो देश को भरोसा होता है। हमने कहा- जम्मू-कश्मीर से 370 हटाएंगे तो हटाया, ट्रिपल तलाक से बहनों को मुक्ति दिलाई। इसलिए मैं कहता हूं- 'ये मोदी की गारंटी है'

Akhileshअपडेटेड Apr 15, 2024 पर 7:58 PM
Lok Sabha Election 2024: 'BJP एक राष्ट्र, एक चुनाव के लिए प्रतिबद्ध', PM मोदी की विपक्ष को दो टूक
Lok Sabha Election 2024: पीएम मोदी ने कहा कि आज हम जो बात कहते हैं उस पर देश को भरोसा है

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने सोमवार (15 अप्रैल) को एक इंटरव्यू में कहा कि 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' भारतीय जनता पार्टी (BJP) की प्रतिबद्धता है और इसे संसद में भी दोहराया गया है। पीएम मोदी ने कहा, "'एक राष्ट्र एक चुनाव (One Nation One Election)' हमारी प्रतिबद्धता है। कई लोगों ने समिति को अपने सुझाव दिए हैं। बहुत सकारात्मक और शानदार सुझाव आए हैं। अगर हम इस रिपोर्ट को लागू कर पाए तो देश को बहुत फायदा होगा।" न्यूज एजेंसी ANI के साथ बातचीत में प्रधानमंत्री ने कहा, "मेरे पास बड़ी योजनाएं हैं। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने, दबाने के लिए नहीं हैं। वे देश के समग्र विकास के लिए हैं।"

बता दें कि बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में 'एक राष्ट्र, एक चुनाव' का प्रस्ताव और भारत को दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने पर विशेष जोर है। प्रधानमंत्री मोदी ने यह भी कहा कि अगर उनकी सरकार एक साथ चुनाव कराने की रिपोर्ट लागू करती है तो देश को फायदा होगा।

इस इंटरव्यू में तमिलनाडु में सत्ताधारी DMK की हालिया 'सनातन विरोधी' टिप्पणी और उस पर वहां की जनता के आक्रोश पर प्रधानमंत्री ने कहा, "कांग्रेस से पूछा जाना चाहिए कि सनातन के खिलाफ इतना जहर उगलने वाले लोगों के साथ बैठना उनकी क्या मजबूरी है? कांग्रेस की मानसिकता में ये कौन सी विकृति है।"

राहुल गांधी पर कसा तंज

सब समाचार

+ और भी पढ़ें