पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में NDA के सांसदों की बैठक हुई, जिसमें नरेंद्र मोदी को लोकसभा के नेता, BJP के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने NDA के सभी साथी दलों और नेताओं को लोकसभा चुनाव में जी तोड़ मेहनत करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देश के राजनीतिक इतिहास चुनाव से पहले का कोई भी गठबंधन कभी इतनी सफल नहीं हुआ, जितना कि NDA हुआ है।