Get App

'सिर्फ कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है', PM मोदी ने NDA को बताया देश के इतिहास का सबसे सफल गठबंधन

NDA की बैठक को संबोधित करते हुए नरेंद्र मोदी ने कहा, मैं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के सभी नेताओं का तहे दिल से स्वागत करता हूं। मैं उन लोगों को बधाई देता हूं जो विजयी हुए हैं। मैं सभी दलों के उन सभी कार्यकर्ताओं को नमन करता हूं जिन्होंने दिन-रात अथक परिश्रम किया

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2024 पर 1:39 PM
'सिर्फ कुछ दलों का जमावड़ा नहीं है', PM मोदी ने NDA को बताया देश के इतिहास का सबसे सफल गठबंधन
NDA Meeting: PM मोदी NDA को बताया देश के इतिहास का सफल गठबंधन

पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में NDA के सांसदों की बैठक हुई, जिसमें नरेंद्र मोदी को लोकसभा के नेता, BJP के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में चुना गया। इस दौरान नरेंद्र मोदी ने NDA के सभी साथी दलों और नेताओं को लोकसभा चुनाव में जी तोड़ मेहनत करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि देश के राजनीतिक इतिहास चुनाव से पहले का कोई भी गठबंधन कभी इतनी सफल नहीं हुआ, जितना कि NDA हुआ है।

इससे पहले इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बीजेपी के संसदीय दल के नेता और NDA संसदीय दल के नेता के रूप में PM नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का नाम प्रस्तावित किया। इस पर NDA के TDP, JDU, शिवसेना, NCP, जन सेना जैसे दूसरे दलों ने इस पर अपना समर्थन दिया। BJP नेता बीजेपी के वरिष्ठ नेता प्रह्लाद जोशी ने बताया 9 जून शाम 6 बजे नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे।

NDA को 22 राज्य के लोगों ने सेवा करने का मौका दिया

मोदी ने अपने संबोधन के शुरुआत में कहा, "मेरे लिए खुशी की बात है कि इतने बड़े समूह को आज मुझे यहां स्वागत करने का मौका मिला है। जो साथी विजयी होकर आए हैं, वो सभी अभिनंदन के अधिकारी हैं, लेकिन जिन लाखों कार्यकर्ताओं ने दिन-रात परिश्रम किया है। इतनी भयंकर गर्मी में हर दल के कार्यकर्ता ने जो पुरुषार्थ और परिश्रम किया है, मैं आज उनको सिर झुकाकर नमन करता हूं।"

सब समाचार

+ और भी पढ़ें