Get App

'EVM मर गया या जिंदा है?' INDIA गठबंधन पर PM मोदी ने अपने अंदाज में कुछ यूं कसा तंज

PM मोदी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन का एक किस्सा याद करते हुए कहा, "जब 4 जून को नतीजे आ रहे थे, तो मैं काम में बिजी था। बाद में फोन आने लगे। मैंने किसी से पूछा, नंबर तो ठीक हैं, ये बताओ EVM जिंदा है कि मर गया?

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 07, 2024 पर 2:52 PM
'EVM मर गया या जिंदा है?' INDIA गठबंधन पर PM मोदी ने अपने अंदाज में कुछ यूं कसा तंज
EVM को लेकर INDIA गठबंधन पर PM मोदी ने अपने अंदाज में कुछ यूं कसा तंज

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर EVM पर सवाल उठाने को लेकर विपक्ष के INDIA गुट पर तंज कसा है। पुराने संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को NDA को सभी नए सांसदों और राज्यों के मुख्यमंत्रियों और दूसरे नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक को संबोधित करते हुए मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए पूछा, EVM जिंदा है कि मर गया? इसी बैठक में नरेंद्र मोदी लोकसभा के नेता, भारतीय जनता पार्टी के नेता और NDA संसदीय दल के नेता चुने गए।

PM मोदी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों वाले दिन का एक किस्सा याद करते हुए कहा, "जब 4 जून को नतीजे आ रहे थे, तो मैं काम में बिजी था। बाद में फोन आने लगे। मैंने किसी से पूछा, नंबर तो ठीक हैं, ये बताओ EVM जिंदा है कि मर गया?"

उन्होंने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा, "इन लोगों (विपक्ष) ने यह सुनिश्चित करने का निर्णय लिया कि लोग भारत के लोकतंत्र और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में विश्वास करना बंद कर दें। उन्होंने लगातार EVM का दुरुपयोग किया। मुझे लगा था कि वे EVM की शवयात्रा निकालेंगे, लेकिन 4 जून की शाम तक उनके मुंह पर ताले लग गए। EVM ने उनको चुप करा दिया।"

मोदी ने आगे कहा, "यह भारत के लोकतंत्र की ताकत है, इसकी निष्पक्षता है...मुझे उम्मीद है कि मुझे 5 साल तक EVM के बारे में सुनने को नहीं मिलेगा, लेकिन जब हम 2029 में जाएंगे, तो शायद वे फिर से EVM के बारे में राग अलापेंगे देश उन्हें कभी माफ नहीं करेगा।”

सब समाचार

+ और भी पढ़ें