Prajwal Revanna Sex Scandal Case: सैकड़ों महिलाओं के यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे हासन से जनता दल सेक्युलर (JDS) के सांसद प्रज्वल रेवन्ना को लेकर कर्नाटक के एक मंत्री ने अजीबोगरीब बयान देकर एक नया विवाद छेड़ दिया है। कर्नाटक में सत्ताधारी कांग्रेस सरकार के एक मंत्री ने रेवन्ना की तुलना भगवान श्रीकृष्ण से कर दी है। हाल के दिनों में हासन में कथित तौर पर JDS सांसद से जुड़े कुछ वीडियो क्लिप वायरल होने लगे थे। वे हासन लोकसभा क्षेत्र से NDA के उम्मीदवार हैं। इस सीट पर 26 अप्रैल को मतदान हुआ था।