Get App

एक्शन मोड में पीएम मोदी, आज बैक टू बैक 7 बैठकें, 100 दिन के रोड मैप पर होगी चर्चा

Prime Minister Narendra Modi: एग्जिट पोल आने के बाद देश के प्रधानमंत्री मोदी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। आज (2 जून 2204) ताबड़तोड़ 7 मीटिंग करेंगे। इसमें चक्रवात के बाद की स्थिति, हीटवेव, पूर्वोत्तर के राज्यों में पैदा हुई बाढ़ जैसी स्थिति पर चर्चा की जा सकती है। इसके साथ ही विश्व पर्यावरण दिवस की तैयारियों को लेकर भी चर्चा की जा सकती है

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 02, 2024 पर 12:07 PM
एक्शन मोड में पीएम मोदी, आज बैक टू बैक 7 बैठकें, 100 दिन के रोड मैप पर होगी चर्चा
Prime Minister Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई सरकार के गठन से पहले ही आज (2 जून 2024) कई मुद्दों को लेकर मीटिंग करेंगे।

लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल में केंद्र में तीसरी बार NDA की सरकार बनने का अनुमान जताया गया है। इसकी असली तस्वीर 4 जून को साफ होगी। इसी दिन वोटों की गिनती की जाएगी। इस बीच, पीएम मोदी एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। पीएम मोदी आज (2 जून 2204) एक के बाद एक 7 बैठकें करेंगे। खास बात यह है कि इनमें से एक बैठक नई सरकार के पहले सौ दिन के एजेंडे पर फोकस होगा। इसका मतलब यह है कि पीएम मोदी केंद्र में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने को लेकर पूरी तरह से आश्वस्त हैं।

पीएम मोदी चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद कन्याकुमारी में ध्यान साधना में लीन हो गए थे। अब पीएम मोदी वापस आ चुके हैं और अब अपने कामकाज पर फोकस करना शुरू कर दिया है। आज होने वाली मीटिंग्स में कई मुद्दों पर चर्चा की जा सकती है। जिसमें चक्रवात से लेकर हीटवेव, पर्यावरण दिवस जैसे तमाम मामले शामिल हैं।

आज इन मुद्दों पर हो सकती है चर्चा

सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, आज की मीटिंग्स में पीएम मोदी चक्रवात रेमल के बाद के हालात और पूर्वोत्तर के राज्यों में पैदा हुई बाढ़ जैसी स्थिति पर चर्चा कर सकते हैं। कुछ दिन पहले आए चक्रवात रेमल की वजह से पश्चिम बंगाल से लेकर पूर्वोत्तर के राज्यों में नुकसान देखने को मिला था। भले ही बंगाल में चक्रवात रेमल की टक्कर हुई, लेकिन इसकी वजह से हुई बारिश ने मणिपुर जैसे पूर्वोत्तर राज्यों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। इन बैठकों में एक बैठक हीटवेव को लेकर भी होगी। इसमें इस बात पर चर्चा हो सकती है कि केंद्र के स्तर पर हीटवेव से निपटने के लिए क्या प्लान बनाया जाए। देशभर में हीटवेव की वजह से काफी ज्यादा परेशानी देखने को मिल रही है। बिहार, झारखंड, ओडिशा जैसे राज्यों में कई लोगों की मौतें भी हुई हैं. राज्य स्तर पर कुछ सरकारों ने हीटवेव को लेकर एक्शन प्लान तैयार भी किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें