देश में लोकसभा चुनाव का मौहाल बना हुआ है। लोकसभा चुनाव के लिए दो चरणों का मतदान हो चुका है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को पूर्व पीएम मनमोहन सिंह के 2009 के एक अन्य वीडियो का जिक्र करते हुए कांग्रेस को उन्हें डराने की कोशिशें बंद करने की चुनौती दी, जिसमें वह दोहराते नजर आ रहे हैं कि जब देश के संसाधनों की बात आती है तो अल्पसंख्यकों, खासकर गरीब मुसलमानों को प्राथमिकता मिलनी चाहिए।