पंजाब में बीजेपी की बठिंडा से उम्मीदवार और IAS अधिकारी परमपाल कौर सिद्धू और राज्य के आम आदमी पार्टी सरकार के बीच खींचतान बढ़ गई है। पंजाब सरकार ने परमपाल कौर का इस्तीफा स्वीकार करने से इनकार कर दिया है और उन्हें तुरंत ड्यूटी पर लौटने का आदेश दिया है। हालांकि, केंद्र के कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने पहले ही उनका इस्तीफा स्वीकार करते हुए उन्हें कार्यमुक्त कर दिया है। इस सब के बावजूद परमपाल कौर ने बुधवार को पंजाब की आम आदमी पार्टी (AAP) नीत सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि वो उनके खिलाफ कोई भी कदम उठा सकती है, लेकिन वो लोकसभा चुनाव जरूर लड़ेंगी।