Get App

'कांग्रेस को उसके पापों की सजा दे रहा है देश', I.N.D.I.A. गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हुई है उसकी गुनहगार वह खुद है। राजस्थान में पहले चरण के मतदान की ओर इशारा करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर सजा दी है

Akhileshअपडेटेड Apr 21, 2024 पर 5:29 PM
'कांग्रेस को उसके पापों की सजा दे रहा है देश', I.N.D.I.A. गठबंधन पर बरसे पीएम मोदी
Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी

Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार (21 अप्रैल) को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि उसने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया। उन्होंने कहा कि उसके इन्हीं पापों की सजा आज देश पार्टी को दे रहा है। उन्होंने कहा कि जिस कांग्रेस पार्टी ने कभी देश में 400 लोकसभा सीटें जीती थी.. वह आज 300 सीटों पर चुनाव नहीं लड़ पा रही है। प्रधानमंत्री मोदी ने जालोर जिले के भीनमाल में भारतीय जनता पार्टी (BJP) की चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, "कांग्रेस ने परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को खोखला कर दिया और उनके इन्हीं पापों की सजा आज देश कांग्रेस को दे रहा है।"

पीएम मोदी ने कहा कि आज कांग्रेस पार्टी की जो हालत हुई है उसकी गुनहगार वह खुद है। राजस्थान में पहले चरण के मतदान की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा, "पहले चरण के मतदान में आधे राजस्थान ने कांग्रेस को बराबर सजा दी है। उसे बराबर सबक सिखाया है।" उन्होंने कहा, "राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत राजस्थान ये जानता है कि कांग्रेस कभी भी मजबूत भारत बना ही नहीं सकती। देश को ऐसी कांग्रेस सरकार नहीं चाहिए। देश को 2014 के पहले जो हालात थे वो हालात वापस नहीं चाहिए।"

'रिमोट कंट्रोल से चला करती थी कांग्रेस सरकार'

पीएमम मोदी ने कहा, ''(तब) हर कोई कांग्रेस की कमजोर सरकार को आता जाता हर कोई धमकाता था और हर कोई देश को लूटने में जुटा था। प्रधानमंत्री को तो कोई पूछता ही नहीं था। सरकार रिमोट कंट्रोल से चला करती थी। कैबिनेट से पास हुए अध्यादेश को उनकी पार्टी के ही एक नेता मीडिया की बैठक में बड़े रौब से फाड़ कर फेंक देते थे।''

सब समाचार

+ और भी पढ़ें