Get App

मोदी ने अभी तक जो किया है वो तो सिर्फ एपेटाइजर है, अभी तो पूरी थाली आनी बाकी है: PM

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान के चूरू में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बीते 10 साल में हमने कई काम किए हैं, लेकिन ये बहुत कम है। उन्होंने कहा कि अभी तक जो मोदी ने किया है, वो तो सिर्फ बड़ी होटलों में मिलने वाला एपेटाइजर है, अभी तो खाने की पूरी थाली बाकी है

Akhileshअपडेटेड Apr 05, 2024 पर 1:30 PM
मोदी ने अभी तक जो किया है वो तो सिर्फ एपेटाइजर है, अभी तो पूरी थाली आनी बाकी है: PM
Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री ने कहा कि मोदी ने हर मुस्लिम परिवार की रक्षा की है

Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (5 अप्रैल) को लोकसभा चुनाव के लिए राजस्थान बीजेपी की प्रचंड जीत का शंखनाद किया। पीएम मोदी ने राजस्थान के चूरू में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा कि जो काम अब तक हुआ है वो ट्रेलर है। पीएम ने कहा कि अभी तक जो मोदी ने किया है वो तो सिर्फ बड़ी होटलों में मिलने वाला एपेटाइजर है अभी तो खाने की पूरी थाली आनी बाकी है। बहुत कुछ करना है। बहुत सारे सपने हैं, हमें देश को बहुत आगे लेकर जाना है।

पीएम नरेंद्र मोदी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा, "हमारी समाज रचना ऐसी रही है कि घर होगा तो पुरुष के नाम पर, गाड़ी होगी तो पुरुष के नाम पर, खेत होगा तो पुरुष के नाम पर....सब कुछ पुरुष के नाम पर। मोदी ने तय कर लिया कि सरकार जो घर देगी वो महिलाओं के नाम पर होगा।"

उन्होंने कहा कि जब राजस्थान विकसित होगा तो भारत भी विकसित होगा...बीते 10 साल में मोदी ने देश में जो काम किए हैं उन्होंने विकसित भारत की नींव तैयार कर दी है...10 साल पहले देश की खस्ता हालत में था। कांग्रेस के बड़े-बड़े घोटालों और लूट के कारण अर्थव्यवस्था चरमरा गई थी...करोड़ों गरीबों के सिर पर छत नहीं थी।

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान पराक्रम और परिश्रम की धरती है। ये वीर बेटों को जन्म देने वाली वीर-वीरांगना माताओं की पवित्र भूमि है। उन्होंने कहा कि इसीलिए राजस्थान जो ठान लेता है, वो पत्थर की लकीर बन जाता है। यही जज्बा मैं अपने सामने देख रहा हूं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें