Get App

Rajasthan Loksabha Chunav Result 2024: राजस्थान में BJP ने 14, कांग्रेस ने 8 सीट जीती, भाजपा को हुआ 11 सीटों का नुकसान

Rajasthan Loksabha Chunav Result 2024: राजस्थान की सभी 25 सीटों पर लोकसभा चुनावों का नतीजा आ चुका है। राजस्थान में भाजपा ने 14 सीटों, कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा को राजस्थान में 11 सीटों का नुकसान हुआ है। साल 2019 में लोकसभा चुनावों में भाजपा को राजस्थान में 25 में से 25 सीटें मिली थी

MoneyControl Newsअपडेटेड Jun 04, 2024 पर 8:19 PM
Rajasthan Loksabha Chunav Result 2024: राजस्थान में BJP ने 14, कांग्रेस ने 8 सीट जीती, भाजपा को हुआ 11 सीटों का नुकसान
ज्यादातर एग्जिट पोल के मुताबिक, एनडीए को इस लोकसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें मिल सकती हैं।

Rajasthan Loksabha Chunav Result 2024: राजस्थान की सभी 25 सीटों पर लोकसभा चुनावों का नतीजा आ चुका है। राजस्थान में भाजपा ने 14 सीटों, कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की है। भाजपा को राजस्थान में 11 सीटों का नुकसान हुआ है। साल 2019 में लोकसभा चुनावों में भाजपा को राजस्थान में 25 में से 25 सीटें मिली थी लेकिन इस बार ये मैजिक नहीं चला।

Rajasthan Loksabha Chunav Result 2024: राजस्थान में BJP ने 14 और कांग्रेस ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की

निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर राजस्थान की सभी 25 सीटों पर नतीजा आ चुका है। राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा की 14 सीट जीत ली हैं । कांग्रेस ने 8 लोकसभा सीट पर हासिल कर ली है जबकि एक सीट पर उसके उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। विपक्षी दलों के गठबंधन 'इंडिया’ के घटक दल मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने सीकर और राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) ने नागौर सीट जीत ली है। इसी तरह बांसवाड़ा सीट पर भारत आदिवासी पार्टी (बीएपी) के राजकुमार रोत विजयी रहे हैं।आयोग के अनुसार भाजपा के उम्मीदवार और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला कोटा से, केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल बीकानेर से, गजेंद्र सिंह शेखावत जोधपुर से व भूपेंद्र यादव अलवर से जीत गए हैं। वहीं, कांग्रेस ने गंगानगर, चुरू, झुंझुनू, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा व टोंक-सवाईमाधोपुर सीट जीत ली है जबकि एक सीट पर उसके उम्मीदवार बढ़त बनाए हुए हैं। राज्य में सभी 25 लोकसभा सीट पर मतगणना सुबह आठ बजे शुरू हुई। भाजपा ने बीकानेर, जयपुर, अजमेर, अलवर, पाली,जोधपुर,जालोर, उदयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा व झालावाड़-बांरा सीट जीत ली है। जयपुर ग्रामीण, चित्तौड़गढ़ सीट पर भाजपा के उम्मीदवार जीत गए हैं। ‘इंडिया’ गठबंधन के उम्मीदवार अमराराम (माकपा) ने सीकर सीट जीती है। वहीं हनुमान बेनीवाल (आरएलपी) नागौर सीट पर जीत गए हैं।

Rajasthan Loksabha Chunav Result 2024: राजस्थान में BJP ने जीती  जयपुर सीट, 5 :00 बजे

सब समाचार

+ और भी पढ़ें