Future Gaming and Hotel Services का नाम उन कंपनियों में शामिल है, जिन्होंने तृणमूल कांग्रेस (TMC) और DMK को सबसे ज्यादा पैसे इलेक्टोरल बॉन्ड्स से दिए हैं। टीएमसी की प्रमुख ममता बनर्जी हैं, जो पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री हैं। डीएमके के प्रमुख एमके स्टालिन हैं, जो तमिलनाडु के मुख्यमंत्री हैं। फ्यूचर गेमिंग ने दोनों दलों को 500-500 करोड़ रुपये का चंदा दिया है। यह जानकारी चुनाव आयोग (ECI) की तरफ से जारी डेटा से मिली है। ECI ने 21 मार्च को ये डेटा जारी किए। तृणमूल को फ्यूचर गेमिंग से 540 करोड़ रुपये मिले। फ्यूचर गेमिंग ने BJP को भी चंदा दिया है।