विपक्ष के सबसे बड़े नेताओं में से एक शरद पवार की मुश्किल खत्म होने का नाम ले रही है। 10 महीने पहले उनके भतीजे अजीत पवार ने विद्रोह कर नई पार्टी बना ली थी। उनकी पार्टी को चुनाव आयोग ने असली एनसीपी घोषित कर दिया था। तब से शरद पवार के करीबी माने जाने वाले कई नेता उनका साथ छोड़ अजीत पवार का दामन थाम चुके हैं। इस कड़ी में नया नाम धीरज शर्मा का है। वह एनसीपी (एसपी) युवा के राष्ट्रीय प्रेसिडेंट थे। दूसरी युवा नेता सोनिया दुहन के भी शरद पवार का साथ छोड़ने की खबर आ रही है।