Get App

UP Election 2024 Result: करहल सीट छोड़ेंगे अखिलेश यादव, कन्नौज लोकसभा सीट से बने रहेंगे सांसद

UP Election 2024 Result: सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मुझे अब एक सीट छोड़नी पड़ेगी। बहुत जल्दी विधानसभा में हम सीट छोड़ने की जानकारी दे देंगे। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा से जल्द ही इस्तीफा देंगे, जहां वह फिलहाल विपक्ष के नेता हैं

Akhileshअपडेटेड Jun 11, 2024 पर 4:26 PM
UP Election 2024 Result: करहल सीट छोड़ेंगे अखिलेश यादव, कन्नौज लोकसभा सीट से बने रहेंगे सांसद
UP Election 2024 Result: अखिलेश यादव सपा के संसदीय दल के नेता होंगे

UP Election 2024 Result: समाजवादी पार्टी (SP) के प्रमुख अखिलेश यादव ने घोषणा की है कि वह कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद बने रहेंगे। जबकि उत्तर प्रदेश की करहल विधानसभा सीट से विधायक पद से इस्तीफा देंगे। यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री ने पार्टी के गढ़ कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ा था और अच्छे अंतर से चुनाव जीते थे। उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सपा के संसदीय दल के नेता होंगे, जिसकी औपचारिकता जल्द ही दिल्‍ली में पूरी होगी। इसी के साथ यह भी तय हो गया है कि वह उत्तर प्रदेश विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देंगे।

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "मुझे अब एक सीट छोड़नी पड़ेगी। बहुत जल्दी विधानसभा में हम सीट छोड़ने की जानकारी दे देंगे।" पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यादव उत्तर प्रदेश विधानसभा से जल्द ही इस्तीफा देंगे, जहां वह फिलहाल विपक्ष के नेता हैं।

अखिलेश यादव ने कहा, "मैंने करहल और मैनपुरी के कार्यकर्ताओं से मुलाकात की है और उनसे कहा है कि चूंकि मैं दो सीटों से चुनाव जीता हूं, इसलिए मुझे एक सीट छोड़नी होगी। इसलिए मैं जल्द ही विधानसभा की सीट छोड़ने के बारे में आपको सूचित करूंगा।"

सपा संसदीय दल के नेता होंगे अखिलेश

सब समाचार

+ और भी पढ़ें