Get App

UP Loksabha Chunav: 'खुल्ला खेल फर्रुखाबादी' BJP की जीत का रथ क्या रोक पाएगी समाजवादी पार्टी और BSP, वोट यात्रा में क्या कहते हैं समीकरण?

Lok Sabha Elections 2024: फर्रुखाबाद में इस बार समाजवादी पार्टी ने एक नया प्रयोग किया है और यहां पर डॉक्टर नवल किशोर शाक्य को टिकट देकर प्रत्याशी बना दिया। डॉक्टर नवल किशोर कैंसर के डॉक्टर है और फर्रुखाबाद के ही रहने वाले हैं। वैसे वो रहते लखनऊ में हैं और लखनऊ और फर्रुखाबाद के कायमगंज में उनका एक नर्सिंग होम भी है

Brijesh Shuklaअपडेटेड May 09, 2024 पर 5:33 PM
UP Loksabha Chunav: 'खुल्ला खेल फर्रुखाबादी' BJP की जीत का रथ क्या रोक पाएगी समाजवादी पार्टी और BSP, वोट यात्रा में क्या कहते हैं समीकरण?
UP Loksabha Chunav: 'खुल्ला खेल फर्रुखाबादी' BJP की जीत का रथ क्या रोक पाएगी समाजवादी पार्टी और BSP, वोट यात्रा में क्या कहते हैं समीकरण?

पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी हैं मारिया आलम खान। पिछले दिनों उन्होंने बयान दे दिया कि मुसलमानों को 'वोट जिहाद' करना चाहिए। समाजवादी पार्टी के जिस सम्मेलन में उन्होंने 'वोट जिहाद' की बात की, उसमें सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे। अब यह मामला तूल पकड़ चुका है और सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये मुद्दा चुनावी समीकरणों को बदल डालेगा। अगर, हां तो यह किसके नुकसान का सौदा होगा? समाजवादी पार्टी इस संकट को समझ चुकी है। सपा के एक समर्थक अमर यादव कहते हैं की इस तरह का भाषण देने की जरूरत नहीं थी।

फिलहाल समाजवादी पार्टी इस बयान को हल्का करने के लिए लोगों को यह बता रही है कि मारिया आलम खान का कथन सिर्फ यही था कि ज्यादा से ज्यादा लोग वोट डालें। वोट जिहाद नाम की कोई चीज नहीं है, लेकिन बीजेपी इसे मुद्दा बनाए हुए है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कह रहे हैं कि 'वोट जिहाद' की बात करने वालों की जमानत जब्त करा दें।

समाजवादी पार्टी ने किया नया प्रयोग

फर्रुखाबाद सलमान खुर्शीद की मजबूत जमीन हुआ करती थी और इसी छोटे से शहर से ऊपर उठ कर, वो देश की राजनीति में छा गए, लेकिन वक्त की रफ्तार ऐसी है कि सलमान खुर्शीद को अब टिकट के लाले पड़ गए हैं। वो चुनाव लड़ते भी हैं, तो जीतते नहीं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें