पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद की भतीजी हैं मारिया आलम खान। पिछले दिनों उन्होंने बयान दे दिया कि मुसलमानों को 'वोट जिहाद' करना चाहिए। समाजवादी पार्टी के जिस सम्मेलन में उन्होंने 'वोट जिहाद' की बात की, उसमें सलमान खुर्शीद भी मौजूद थे। अब यह मामला तूल पकड़ चुका है और सवाल उठ रहे हैं कि क्या ये मुद्दा चुनावी समीकरणों को बदल डालेगा। अगर, हां तो यह किसके नुकसान का सौदा होगा? समाजवादी पार्टी इस संकट को समझ चुकी है। सपा के एक समर्थक अमर यादव कहते हैं की इस तरह का भाषण देने की जरूरत नहीं थी।
