UP Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (17 मई) को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कहा दिया कि रायबरेसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए। पीएम मोदी ने कहा कि आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए। पीएम ने कहा कि 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है BJP...।