Get App

'समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया...', राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट बताने पर PM मोदी का तंज

UP Lok Sabha Elections 2024: बाराबंकी की जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि सपा-कांग्रेस वाले सरकार में आए तो रामलला को फिर से टेंट में भेज देंगे और मंदिर पर बुलडोजर चलवा देंगे...योगी आदित्यनाथ से ट्यूशन लो कि बुलडोजर कहां चलाना है और कहां नहीं चलाना

Akhileshअपडेटेड May 17, 2024 पर 12:47 PM
'समाजवादी शहजादे का दिल ही टूट गया...', राहुल गांधी को पीएम कैंडिडेट बताने पर PM मोदी का तंज
UP Lok Sabha Elections 2024: पीएम मोदी ने कहा कि नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं

UP Lok Sabha Elections 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार (17 मई) को उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. पर जमकर निशाना साधा। पीएम मोदी ने विपक्षी पार्टियों पर हमला बोलते हुए कहा कि इनके सपनों की इंतहा देखिए, कांग्रेस के एक नेता ने कहा दिया कि रायबरेसू नहीं निकले, लेकिन दिल के सारे अरमान बह गए। पीएम मोदी ने कहा कि आपको काम करने वाले और आपका भला करने वाले सांसद चाहिए। पीएम ने कहा कि 5 साल मोदी को गाली देने वाले नहीं, क्षेत्र का विकास करने वाले सांसद चाहिए। इसके लिए आपके पास एक ही विकल्प है BJP...।

बता दें कि कांग्रेस नेता और छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के एक बयान ने यह घोषणा कर दी है कि कांग्रेस रायबरेली से उम्मीदवार राहुल गांधी को ही प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार मानकर चल रही है। अब इस पर उत्तर प्रदेश में I.N.D.I.A. गठबंधन के सहयोगी सपा के मुखिया अखिलेश यादव का जवाब भी आ गया है। अखिलेश ने इस सवाल पर कोई सीधा जवाब तो नहीं दिया लेकिन कहा कि वह इस सवाल का जवाब नहीं देंगे। यह उनकी स्ट्रेटजी का हिस्सा है। अखिलेश ने साफतौर पर कहा कि वह इस बारे में अपनी रणनीति का खुलासा नहीं करेंगे।

'BJP ने दिनरात मेहनत करके यूपी की छवि बदली है'

प्रधानमंत्री मोदी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने दिनरात मेहनत करके यूपी की छवि बदली है। पीएम मोदी ने कहा कि आज पूरा देश और पूरी दुनिया जानती है कि मोदी सरकार की हैट्रिक बनने जा रही है। नई सरकार में मुझे गरीबों, युवाओं, महिलाओं, किसानों के लिए बहुत सारे बड़े फैसले लेने हैं। इसलिए मैं बाराबंकी और मोहनलालगंज के लोगों से आशीर्वाद मांगने आया हूं।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें